कानपुर: एडीजी ने सुनी सिपाहियों की समस्याएं, दिये यातयात सम्बन्धी निर्देश
कानपुर में एडीजी ने चौराहों का निरीक्षण किया और सिपाहियों, होमगार्ड की यातायात संबंधी परेशानियों का निदान किया।
कानपुर: यातायात व्यवस्था को सुचारू और सही तरीके से रखने के लिए आये दिन पुलिस के अधिकारी सड़कों पर घूम-घूम कर यातायात दुरुस्त करने के लिए अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को एडीजी अविनाश चंद्र ने शहर के कई चौराहों का निरीक्षण किया, जिसमें कई होमगार्डों और सिपाहियों से उनकी समस्याओं को सुना और यातयात सम्बन्धी निर्देश भी दिए।
यह भी पढ़ें |
कानपुर पुलिस का कारनामा: ड्राइवर समेत उठा ले गये ऑटो, तमाशा देखते रहे लोग
एडीजी ने दिए यातायात दुरुस्त करने के निर्देश
एडीजी ने चौराहों के निरीक्षण के दौरान यातायात को दुरुस्त बनाए रखने के लिए चौराहे के यातायात के समय होमगार्ड और सिपाहियों के सामने किस तरह की समस्याए आती हैं, उनको सुना और उन समस्याओं का समाधान करने के उपाय भी सिपाहियों और होमगार्डों को बताएं। साथ ही कहा कि सिपाही और होमगार्ड साफ वर्दी पहने। एडीजी ने बैंकों में जाकर बैंकों के सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए और बैंकों के मैनेजर से बैंक की सुरक्षा के बारे में बातचीत की, बैंकों की सुरक्षा चुस्त-दुरुस्त रहे इसके उपाय भी बताए और कहा कि कानपुर पुलिस हमेशा जनता के साथ है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ में ट्रैफिक जाम से मुक्ति के लिये 500 होमगार्डों की तैनाती