कानपुर: करवाचौथ से पहले पत्नी की निर्मम हत्या कर पति फरार
नवाबगंज थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां करवाचौथ से पहले ही एक पति ने अपनी पत्नी की तवे से मारकर बेहरहमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
कानपुर: नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ज्योरा गांव में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। करवाचौथ से दो दिन पहले ही एक पति ने अपनी पत्नी की तवे से मारकर बेहरहमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
6 महीने पहले हुआ था विवाह
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर: धारदार हथियार से पत्नी की गला रेतकर हत्या, भाई की पत्नी को भी किया जख्मी
जानकारी के मुताबिक आरोपी राजेश पेंटिंग का काम करता है। उसकी शादी 6 महीने पहले ही उन्नाव के पासा गांव की रहने वाले भीखा की पुत्री रमा से हुई थी। घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण दोनों की शादी कोर्ट में कर दी गयी। आरोपी राजेश की मां मुन्नी देवी ने बताया कि वह आज सुबह 7 बजे बेटे से मिलने के लिए गई थी। कई बार घर दरवाज़ा खटखटाया लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। बाद में किसी तरह कुंडी खोलकर अंदर जाकर देखा तो वह सन्न रह गयी। मृतक रमा का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था, जबकि राजेश लापता था।
इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की तहकीकात में जुट गई है। वहीं शव के पास से हत्या में प्रयोग हुए तवे को भी बरामद कर लिया गया है।
पहला करवाचौथ था
यह भी पढ़ें |
देवरिया: आजादी में खलल डाल रही थी पत्नी, पति ने की चाकू मारकर हत्या
इस मामले में मृतका रमा के पिता भीखा ने बताया कि उनकी बेटी अक्सर कहती थी कि उसके ससुराल वाले हम पर कुछ न देने का आरोप लगाते थे। बेटी से कहते थे कि-तुम्हारे पिता ने एक साड़ी तक नही दी। मैने भी कहा, बेटी का पहला करवाचौथ है, करवा और साड़ी दोनों ही देंगे। इस बार बेटी को पहले करवाचौथ पर सामान देने की सारी तैयारी कर ली थी, लेकिन मेरी बेटी अब इस दुनियां में नही है। बेटी की मौत की सूचना पर हमें यकीन नही हो रहा है।
इस मामले में एसएचओ नवाबगंज ने बताया कि महिला के पति राजेश ने तवा मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। आरोपी की तलाश और मामले की छानबीन की जा रही है।