अब राजीव शकधर होंगे हिमाचल हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस, जानें इनके बारे में
जस्टिस राजीव शकधर अब हिमाचल हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस बन गए हैं। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
शिमला: जस्टिस राजीव शकधर अब हिमाचल हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस बन गए हैं। राजीव शकधर को हिमाचल का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की। अब वह न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव की जगह लेंगे। वहीं जस्टिस रामचंद्र राव को हिमाचल से झारखंड हाईकोर्ट ट्रांसफर किया गया है।
यह भी पढ़ें |
अब दिल्ली में भी बनेगा केदारनाथ मंदिर, इस मुख्यमंत्री ने कर दिया शिलान्यास
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक जस्टिस राजीव शकधर ने बीकॉम (ऑनर्स), सीए और एलएलबी की पढ़ाई की है। उन्होंने 1984 में दिल्ली विश्वविद्यालय से बी-कॉम (ऑनर्स) में स्नातक किया। 1987 में दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद 19 नवंबर 1987 को वह वकील के रूप में नामित हुए।
यह भी पढ़ें |
NEET UG मामले में पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CBI ने सीलबंद लिफाफे में पेश की रिपोर्ट, जानिये ताजा अपडेट
राजीव शकधर ने 1994 में यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस लीगल स्टडीज से लॉ का एडवांस कोर्स किया। वकील के तौर पर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट और देश के अन्य हाईकोर्ट में प्रेक्टिस की। वहीं अब वह हिमाचल हाईकोर्ट में अपनी सेवाएं देंगे।