झांसी की रानी के वंशज अरुण राव नेवालकर का निधन, जानिए उनके बारे में

डीएन ब्यूरो

झांसी की रानी वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के वंशज अरुण राव नेवालकर का निधन हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

अरुण राव नेवालकर (फाइल)
अरुण राव नेवालकर (फाइल)


झांसी: वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के दत्तक पुत्र दामोदर राव के वंशज अरुण राव नेवालकर ने शनिवार की सुबह अपने घर पर अंतिम सांसें लीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अरुण राव नेवालकर रानी लक्ष्मीबाई के दत्तक पुत्र दामोदर राव की पांचवीं पीढ़ी से आते थे।

यह भी पढ़ें | झांसी: सपाइयों पर छाया फैशन का खुमार, साइकिल छोड़ निकाली मोटरसाइकिल रैली

शनिवार के दोपहर तीन बजे नागपुर में उनका अंतिम संस्कार किया गया। लोगों ने नम आँखों से उन्हें विदाई दी।

वे मध्य प्रदेश बिजली विभाग से अवर अभियंता के पद पर रिटायर हुए थे। रिटायर होने के बाद से वे अपने बेटे योगेश राव के साथ महाराष्ट्र के नागपुर में रह रहे थे।

यह भी पढ़ें | यूपी में गुस्साये किसानों ने शुरू किया कुर्ता उतारो अभियान, जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव

अरुण राव के निधन का समाचार मिलने के बाद लोग सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें साझा कर शोक जता रहे हैं।










संबंधित समाचार