Jammu & Kashmir: सरकारी स्कूल में ताला, बाहर खेलते बच्चे; वीडियो वायरल, जांच के आदेश

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर में रामबन जिले के अधिकारियों ने उस वीडियो के सामने आने के बाद जांच के आदेश दिये हैं, जिसमें एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में कथित तौर पर ताला लगा होने और शिक्षक की अनुपस्थिति में छात्रों को बाहर खेलते देखा जा सकता है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


रामबन/जम्मू: जम्मू-कश्मीर में रामबन जिले के अधिकारियों ने उस वीडियो के सामने आने के बाद जांच के आदेश दिये हैं, जिसमें एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में कथित तौर पर ताला लगा होने और शिक्षक की अनुपस्थिति में छात्रों को बाहर खेलते देखा जा सकता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सामाजिक कार्यकर्ता नरिंदर सिंह ने सोमवार को हंगा स्थित स्कूल में कथित तौर पर यह वीडियो बनाया था।

यह भी पढ़ें | Jammu & Kashmir: संगलदान से चली पहली ट्रेन, लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं

शिक्षकों की अनुपस्थिति पर कड़ा संज्ञान लेते हुए रामबन के उपायुक्त मुसर्रत इस्लाम ने मामले की जांच के आदेश दिए। साथ ही आदेश दिया कि उखराल के जिस अंचल शिक्षा अधिकारी के अधिकार क्षेत्र में स्कूल आता है, उसका वेतन अगले आदेश तक रोक दिया जाए।

जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी को लिखे पत्र में उपायुक्त ने कहा कि स्कूल में शिक्षकों की अनुपस्थिति दिखाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

यह भी पढ़ें | Jammu & Kashmir: श्रीनगर में ट्यूलिप गार्डन के पास सिलेंडर में विस्फोट, एक की मौत

उपायुक्त ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से मामले में सात दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है।

उपायुक्त ने पत्र में कहा, ‘‘आपकी जांच को इस बात पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए कि कैसे एक बाहरी व्यक्ति सरकारी स्कूल के परिसर में प्रवेश करने और वीडियो बनाने में सक्षम हुआ, जो स्कूली बच्चों की सुरक्षा के बारे में भी चिंता पैदा करता है।’’










संबंधित समाचार