जम्मू के रामबन में पुलिस चौकी पर संदिग्ध विस्फोटक हमला
जम्मू कश्मीर में रामबन जिले के गूल इलाके में मंगलवार सुबह एक पुलिस चौकी पर संदिग्ध विस्फोटक हमला हुआ हालांकि किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
जम्मू: जम्मू कश्मीर में रामबन जिले के गूल इलाके में मंगलवार सुबह एक पुलिस चौकी पर संदिग्ध विस्फोटक हमला हुआ हालांकि किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 2 आतंकी ढ़ेर, विस्फोटक और हथियार बरामद
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस चौकी को लक्ष्य कर कुछ विस्फोटक फेंका गया , जिसमें विस्फोट हो गया। तत्काल हरकत में आयी पुलिस ने कुछ राउंड गोलीबारी भी की। घटना में किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है।
यह भी पढ़ें: बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, जाने ताजा अपडेट
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर, CRPF के काफिले पर हुए हमले में थे शामिल
रामबन की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए यूनीवार्ता को बताया कि तात्कालिक रूप से यह नहीं कह सकता कि यह ग्रेनेड हमला था ,लेकिन मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। (वार्ता)