पाकिस्तानी आतंकी संगठन ने रची थी IED प्लांट करने की साजिश, जम्मू समेत ये बड़े लोकेशन थे निशाने पर

डीएन ब्यूरो

जम्मू के बस स्टेंड पर IED प्लांट करने की साजिश पाकिस्तानी आतंकी संगठने के इशारे पर रची गई थी। पुलिस ने इस मामले में सोहेल नाम के संदिग्ध युवक को पकड़ा है। जानिये, इस साजिश को लेकर पुलिस द्वारा किया गया बड़ा खुलासा

मुकेश सिंह, आईजीपी, जम्मू
मुकेश सिंह, आईजीपी, जम्मू


जम्मू: पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर भारतीय सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। जम्मू के बस स्टैंड से सुरक्षा बलों ने सात किलोग्राम IED बरामद किया है। जम्मू पुलिस के मुताबिक जम्मू के बस स्टेंड पर IED प्लांट करने की साजिश पाकिस्तानी आतंकी संगठने के इशारे पर रची गई थी और जम्मू के कई अहम स्थानों पर हमले की साजिश थी। पुलिस ने इस मामले में सोहेल नाम के संदिग्ध युवक को पकड़ा है।

पाकिस्तान के आतंकी सगंठन के इशारों पर IED प्लांट करने के मामले में पुलिस द्वारा दबोचा गया सोहल दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक आरोपी सोहेल ने जांच के दौरान खुलासा किया है कि वह चंडीगढ़ में पढ़ता है और उसे पाकिस्तान के अल बद्र तंजीम से IED प्लांट करने का मैसेज मिला था। 

जम्मू पुलिस का कहना है कि सोहेल को IED लगाने के लिए तीन-चार टारगेट लोकेशन दिए गए थे। जिसके बाद उसे श्रीनगर के लिए फ्लाइट पकड़नी थी, जहां अल बद्र तंजीम के एक ओवर ग्राउंड वर्कर अतहर शकील खान उसे रिसीव करता। रघुनाथ मंदिर, लखदत्त बाजार और जम्मू रेलवे स्टेशन आतंकवादियों की लिस्ट में थे। 

IGP मुकेश सिंह ने कहा कि जम्मू के बस स्टेंड से बरामद IED के मामले में खुलासा करते हुए कहा कि विस्फोटक की बरामदगी अनंतनाग और जम्मू पुलिस की बड़ी कामयाबी है। पुलिस पिछले 2-3 दिनों से हाई अलर्ट पर था। हमारे पास पहले से इनपुट था कि आतंकी पुलवामा हमले की बरसी पर किसी बड़े हमले को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान हमने चंडीगढ़ में पढ़ने वाले एक नर्सिंग के छात्र सोहेल को गिरफ्तार किया है। उससे 6 से 6.5 किलो IED बरामद किया गया है। सोहले को पाकिस्तान के अल बद्र तंजीम से IED प्लांट करने का मैसेज मिला था। IGP ने कहा कि पंजाब में पढ़ने वाले कुछ कश्मीरी छात्र आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हैं।










संबंधित समाचार