जम्मू-कश्मीर: पुलवामा पार्ट-2 साजिश में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और पुलिस द्वारा गुरूवार को पुलवामा में एक बड़ी आतंकवादी साजिश को नाकाम किया गया था। पुलिस ने आज इस मामले में एक बड़ा खुलासा किया है। जानिये, इस मामले पर ताजा अपडेट..
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और पुलिस ने गुरूवार को पुलवामा में एक बड़ी आतंकवादी साजिश को नाकाम करते हुए विस्फोटों से भरी एक कार को बरामद किया था। पुलिस ने पिछले साल हुए पुलवामा जैस आतंवादी हमला दोहराने की साजिश करने वाले इस मामले में शुक्रवार को एक बड़ा खुलासा किया। पुलिस ने उस कार के मालिक की पहचान कर ली है, जिसमें विस्फोट लदे हुए थे।
न्यूज एसेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलावामा में आतंकी साजिश रचने के प्रयासों के आरोपी हिजब्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़े हिदायतुल्ला मलिक की पहचान कर ली है। हिदायतुल्ला शोपियां का रहने वाला है और वह पिछले साल ही आतंकवादी संगठन हिजब्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़ा था।
यह भी पढ़ें |
श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, चार आतंकी गिरफ्तार
कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पुलिस ने विस्फोटों के लिये इस्तेमाल की गयी सफेद सेंट्रो कार के मालिक हिदायतुल्ला के भाई को गिरफ्तार कर लिया है। वह भी शोपियां का रहने वाला है। हिदायतुल्ला की कार में ही विस्फोटक लदे हुए थे।
पुलिस ने पहले भी खुलासा किया था कि इस साजिश के पीछे मुख्य रूप से जैश-ए-मोहम्मद का हाथ था ,जिसमें हिजबुल मुजाहिदीन भी उसकी मदद कर रहा था। लेकिन इस मामले अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों ने विस्फोटक से भरी एक सफेद रंग की कार को बरमाद करने के बाद उसे कंट्रोल ब्लास्ट करके उड़ाया था, उसमें आतंकवादी विस्फोटक भरकर ले जा रहे थे। जिसके जरिये आतंकी पुलवामा जैसे हमले को दोहराना चाहते थे। कार में चालीस किलो से ज्यादा विस्फोटक रखा हुआ था। पुलिस इस मामले में अन्य आतंकवादियों की भी तलाश में जुटी हुई है।