Jammu Kashimr: अनंतनाग मुठभेड़ में सेना ने ढेर किये लश्कर के तीन आतंकवादी, सर्च ऑपरेशन जारी

डीएन ब्यूरो

दक्षिण कश्मीर के जिला अनंतनाग के कोकेरनाग के वाइलो इलाके में भारतीय सुरक्षाबलों में एक मुठभेड़ में लश्कर की तीन आतंकवादियों को मार गिराया। पढिये पूरी रिपोर्ट

मुठभेड़ के बाद सेना ने चलाया सर्च ऑपरेशन (फाइल फोटो)
मुठभेड़ के बाद सेना ने चलाया सर्च ऑपरेशन (फाइल फोटो)


श्रीनगर: भारतीय सेना और सुरक्षा बलों द्वारा घुसपैठियों व आतंकियों के खिलाफ छेड़ा गया अभियान जारी है। अनंतनाग में मंगलवार को एक लंबी मुठभेड़ के बाद भारतीय सेना द्वारा लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। मारे गए आतंकियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। मुठभेड़ के बाद सेना और सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह दक्षिण कश्मीर के जिला अनंतनाग के कोकेरनाग के वाइलो इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। घंटों तक चली इस मुठभेड़ में सेना द्वारा लश्कर-ए-तैयबा के तीनों आतंकियों को मार गिराया गया है। आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया। 

मुठभेड़ के बाद इलाके में और आतंकियों की मौजूदगी तो नहीं, इसे सुनिश्चित बनाने के लिए सेना ने फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखा हुआ है। मारे गए आतंकियों के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है जबकि मुठभेड़ स्थल से काफी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुआ है।  










संबंधित समाचार