Jammu Kashmir: राहुल गांधी के प्रति एकजुटता दिखाने के लिये कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया ये खास काम

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने बुधवार को पार्टी नेता राहुल गांधी के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए पार्टी के देशव्यापी “मौन सत्याग्रह” कार्यक्रम के तहत मूक विरोध प्रदर्शन किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांग्रेस ने किया मौन विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस ने किया मौन विरोध प्रदर्शन


श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने बुधवार को पार्टी नेता राहुल गांधी के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए पार्टी के देशव्यापी “मौन सत्याग्रह” कार्यक्रम के तहत मूक विरोध प्रदर्शन किया।

गुजरात उच्च न्यायालय ने 2019 के मानहानि मामले में उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगाने की मांग वाली गांधी की याचिका हाल ही में खारिज कर दी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जम्मू और श्रीनगर दोनों जगहों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं व पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

जम्मू-कश्मीर के प्रभारी एआईसीसी संयुक्त सचिव मनोज यादव ने कहा कि यह गांधी के प्रति नरेन्द्र मोदी सरकार के व्यवहार के खिलाफ ‘सत्याग्रह’ है।

श्रीनगर में एम.ए.रोड स्थित जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में यादव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की। उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ जनता की आवाज बुलंद की। गांधी ने जहां लोगों की समस्याओं को उजागर किया, वहीं इससे मोदी सरकार को पीड़ा हुई। इसलिए, उन्हें (राहुल को) अधिकतम सजा मिली। एक साजिश के तहत 24 घंटे के अंदर उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गयी। 48-62 घंटे के अंदर उनका आवास छीन लिया गया।”

उन्होंने कहा, “सरकार ने उनकी आवाज को दबाने के लिए सभी हथकंडे अपनाए, एजेंसियों का दुरुपयोग किया, लेकिन यह केवल राहुल गांधी की आवाज नहीं है, यह 130 करोड़ भारतीयों की आवाज है।”

पूर्ववर्ती राज्य जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के बारे में एक सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी नेताओं ने इस मुद्दे पर बात की है और अपना रुख स्पष्ट कर दिया है।

उन्होंने कहा, “यह न्यायालय के विचाराधीन मामला है। हम इसका (फैसला) इंतजार कर रहे हैं और हमें उम्मीद है, हमें न्यायपालिका पर भरोसा है कि कश्मीर के लोगों के साथ न्याय होगा।”

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष विकार रसूल वानी और कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला ने जम्मू के सतवारी चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया।

पार्टी प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने कहा, “हम यहां अपने नेता राहुल गांधी के पूर्ण समर्थन में हैं। हमने गांधी के प्रति भाजपा की प्रतिशोध की राजनीति के खिलाफ मौन विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने उनके खिलाफ साजिश रची है।”










संबंधित समाचार