जम्मू-कश्मीर: कुलगाम मुठभेड़ में हिज्बुल के दो आंतकी ढ़ेर, 1 गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

जम्मू-कश्‍मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढ़ेर कर दिया जबकि एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन दो आंतकियों को मार गिराया। साथ ही एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। मारे गए आतंकियों की पहचान दाऊद अहमद अली और शायर अहमद वानी के तौर पर हुई है। आतंकियों के पास से सेना ने दो हथियार भी बरामद किये हैं।

यह भी पढ़ें: शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, जिंदा पकड़ा गया हिज्बुल का आतंकी, दूसरा ढेर
बताया जा रहा है कि कुलगाम में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।

यह भी पढ़ें | Jammu and Kashmir: कुलगाम में मुठभेड़, भारतीय सुरक्षा बलों ने आतंकियों को दिया मुंहतोड़ जवाब

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: शोपियां एनकाउंटर में मेजर और जवान शहीद, 2 आतंकवादी ढेर

बता दें कि इससे पहले शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ शनिवार की रात भर चली मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी मारे गये, जबकि तीसरे ने रविवार को आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने बताया कि आतंकवादी की पहचान आदिल के रूप में की गई है, वह इस साल मई में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हुआ था।उसने चारों ओर से घेर लिए जाने के बाद आत्मसमर्पण कर दिया।

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, हथियार और विस्फोटक बरामद










संबंधित समाचार