जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने लश्कर के दो आतंकियों को किया ढेर

डीएन ब्यूरो

मुठभेड़ की खबर के बाद पडगामपोरा गांव के पास ही बनिहाल-बारामूला रेलगाड़ी सेवा को रोक दिया गया

मुठभेड़ में लश्कर का आतंकी ढेर
मुठभेड़ में लश्कर का आतंकी ढेर


जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच देर रात से जारी मुठभेड़ गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे खत्म हो गयी। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने लश्कर के दो आतंकी को मार गिराया। मारे गए दो आतंकियों में एक की पहचान लश्कर के आतंकी मोहम्मद शफी शेरगुजारी के तौर पर हुई है। आतंकियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में तीन स्थानीय लोग घायल भी हुए हैं। 

दक्षिणी कश्मीर के मलंगोपुरा गांव में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके घेरा। यहां एक घर में दो आतंकियों के छिपे होने का शक जताया जा रहा था।

सुरक्षाबलों पर पथराव
पुलवामा में सुरक्षाबलों पर स्थानीय लोगों ने पथराव किया। ये पथराव आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ वाली जगह पर ही हुआ। इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका थी।










संबंधित समाचार