इजरायल ने दक्षिणी बेरूत में किये हवाई हमले, हिजबुल्लाह सदस्य और तीन लोगों की मौत
बेरूत के दक्षिणी उपनगर के स्फीर इलाके में मंगलवार तड़के हुए इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्लाह के एक सदस्य और तीन नागरिकों की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बेरूत: बेरूत के दक्षिणी उपनगर के स्फीर इलाके में मंगलवार तड़के हुए इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्लाह के एक सदस्य और तीन नागरिकों की मौत हो गई। यह जानकारी स्थानीय टीवी चैनल अल-मायादीन ने दी।
रिपोर्ट में कहा गया कि हमले में एक इमारत नष्ट हो गई और आस-पास की संरचनाओं को नुकसान पहुंचा। लेबनानी सेना घटनास्थल पर पहुंच गई है और विस्फोट के आसपास सुरक्षा घेरा बना दिया है।
यह भी पढ़ें |
ISRAEL: गाज़ा पट्टी की तरफ से दागी गयी मिसाइल
नागरिक सुरक्षा दल और एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गए हैं, लोगों को मलबे से निकाला जा रहा है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। अल-मायादीन टीवी ने कहा कि हवाई हमले में घनी आबादी वाले क्षेत्र को निशाना बनाया गया।
नवंबर 2024 में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध विराम समझौता होने के बावजूद, बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर यह दूसरा इजरायली हवाई हमला हमला है।
यह भी पढ़ें |
Donald Trump: इजरायल अमेरिका की जासूसी कर रहा, इस पर विश्वास नहीं
शुक्रवार को किए गए पहले हमले के तुरंत बाद, इजरायल रक्षा बलों ने कहा कि उन्होंने लेबनान की राजधानी के पास हिजबुल्लाह के ड्रोन भंडारण सुविधा को निशाना बनाया था।