9 दिन बाद सहारनपुर में शुरू हुई इंटरनेट सेवाएं
जातीय हिंसा की घटनाओं के बाद से सहारनपुर में बंद की गई इंटरनेट सेवाएं शनिवार से शुरू हो गई है।
लखनऊ: कुछ दिनों पहले सहारनपुर में जातीय संघर्ष के बीच हालात को काबू में करने के लिए मोबाइल इंटरनेट और मैसेजिंग सर्विसेज पर रोक लगा दी गई है। इंटरनेट बंद होने से कैश लैश लेन-देन बुरी तरह से प्रभावित हुआ और करोड़ों रुपये का नुकसान बाजार में भी देखा गया। वहीं अब खबर है कि सहारनपुर में बंद की गई इंटरनेट सेवाएं शनिवार आज बहाल हो गई है। अब सहारनपुर के लोग फिर से इंटरनेट सेवा का लाभ उठा पाएंगे।
यह भी पढ़ें |
सहारनपुर में डबल मर्डर से इलाके में मची सनसनी
यह भी पढ़ें |
सहारनपुर हिंसा का आरोपी 'रावण' हुआ गिरफ्तार..
सहारनपुर में इंटरनेट सेवाएं बहाल करने से पहले पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की एक अहम बैठक हुई जिसमें यह निर्णय हुआ कि इंटरनेट सेवाएं बहाल होते ही सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए सहारनपुर और मेरठ समेत लखनऊ की सर्विलांस टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह टीमें एक साथ सैकड़ों एकाउंट की निगरानी करने में सक्षम हैं। एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि सोशल मीडिया पर अगर कोई भी व्यक्ति भड़काउ पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ तुरन्त करवाई की जाएगी। मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी होगी और भड़काउ पोस्ट करने वाले शख्स का अकॉउंट भी बन्द कर दिया जाएगा।