फतेहपुर: अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 10 बाइक और हथियार बरामद

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले की औंग पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गिरफ्तार आरोपियों सहित बरामद बाइक व सामान
गिरफ्तार आरोपियों सहित बरामद बाइक व सामान


फतेहपुर: जिले की औंग पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोरों के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे चोरी की 10 मोटरसाइकिलें, तीन तमंचे, कारतूस, और चोरी में उपयोग किए गए मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक श्री धिविजय जायसवाल के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी लिंडकिं के पर्यवेक्षण में औंग पुलिस ने विशेष अभियान के तहत इस गिरोह को पकड़ा।

यह कार्रवाई थाना औंग बाजार में दर्ज चोरी के मामले के तहत की गई।

यह भी पढ़ें | Road Accident in Fatehpur: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, परिवार में मातम

इस मामले में पुलिस ने अंकित(23), निवासी बिच्छीखेड़ा, अखिलेश कुमार उर्फ अखिल (21), निवासी बिच्छीखेड़ा, सोलहत पासवान (21), निवासी कोलटिया देवमई को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने गिरफ्तारी में चोरी की 10 मोटरसाइकिलें, तीन मोबाइल फोन, तीन तमंचे (दो 315 बोर, एक 12 बोर),छह जिंदा कारतूस, अन्य सामग्री, जिनमें एक बैग और 400 रुपये नकद बरामद किया है। बरामद बाइक में हीरो, बजाज और होंडा जैसी कंपनियों के वाहन भी शामिल हैं।

इनमें से एक बाइक बांदा जिले के थाना कोतवाली से संबंधित पंजीकृत मामले में चुराई गई थी।  

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: होमवर्क न करने पर प्रिंसिपल ने छात्रा की बेरहमी से की पिटाई

पुलिस ने बताया कि यह गिरोह बाइक चुराकर उन्हें विभिन्न स्थानों पर बेचने की योजना बनाता था। चोरी के वाहनों को छिपाने के लिए पीएनसी प्लांट के खंडहर का उपयोग किया गया था।  

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया गया है।










संबंधित समाचार