Indian Railways Cancelled Trains list: रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, सफर से पहले देखें लिस्ट

डीएन ब्यूरो

भारतीय रेलवे ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। साथ ही कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने  नए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कार 4 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। साथ ही कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।

भारतीय रेलवे ने आज दरभंगा से अमृतसर जाने वाली स्‍पेशल ट्रेन संख्‍या 05211 को कैसिल कर दिया है। वहीं वापसी में अमृतसर से दरभंगा जाने वाली एक्‍सप्रेस स्‍पेशल ट्रेन संख्‍या 05212, 27 दिसंबर को रद्द रहेगी।

साथ ही सियालदहा से अमृतसर जाने वाली स्‍पेशल ट्रेन संख्‍या 02379 रद्द रहेगी। इसी वजह से वापसी में जाने वाली ट्रेन संख्‍या 02380 अमृतसर से सियालदहा एक्‍सप्रेस स्‍पेशल 27 दिसंबर 2020 तक रद्द रहेंगी।

इंडियन रेलवे के मुताबिक नांदेड़-अमृतसर (02715), अमृतसर-नांदेड़ (02716) आंशिक तौर पर रद्द रहेगी। वहीं कोरबा से अमृतसर जाने वाली ट्रेन संख्‍या 08237 आज अंबाला तक ही चलेगी यानी ट्रेन आं‍शिक तौर पर रद्द रहेगी।










संबंधित समाचार