Indian Railways: आप भी बना रहे हैं यात्रा का प्लान, तो एक बार जरुर चेक कर लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

डीएन ब्यूरो

बढ़ती ठंड का असर अब रेलवे के संचालन पर पड़ने लगा है। कोहरे और ठंड के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। कई ट्रेनों के समय और रूट में बदलाव किए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः सर्दी के मौसम के कारण कोहरे का असर भी ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ा है। कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।

किसान आंदोलन के कारण कुछ ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है। ऐसे में अगर यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो कैंसिल हुई ट्रेनों और समय में बदलाव के बारे में जरूर जान लें। कोहरे के कारण भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों को 16 दिसंबर से एक जनवरी तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किए गए हैं।

गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस (ट्रेन संख्या 02571) 16, 20, 23, 27, 30 दिसंबर और 3, 6, 10, 13, 7, 20, 24, 27 और 31 जनवरी के बीच सभी बुधवार और रविवार को रद्द रहेगी। आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर (ट्रेन संख्या 02572) 17, 21, 24, 28, 31 दिसंबर और 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जनवरी के बीच सभी सोमवार और गुरुवार को कैंसिल रहेगी।

डिब्रूगढ़–नई दिल्ली राजधानी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 17 दिसंबर से प्रत्येक गुरुवार को डिब्रूगढ़ से 19.55 बजे रवाना होगी। नई दिल्ली–डिब्रूगढ़ राजधानी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 दिसंबर से प्रत्येक मंगलवार को नई दिल्ली से 11.25 बजे रवाना होगी। तिनसुकिया–अमृतसर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 दिसंबर से प्रत्येक मंगलवार को न्यू तिनसुकिया से 09.00 बजे जाएगी।  










संबंधित समाचार