Rail Roko Andolan: पटरियों पर बैठे किसान, समय से पहले ही कई स्थानों पर रोकी ट्रेन, जानिये किसानों के रेल रोको आंदोलन का अपडेट

डीएन ब्यूरो

केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठन आज शाम 4 बजे तक देश भर में रेल रोको अभियान चलाकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। जानिये किसानों के रेल रोको अभियान से जुड़ा ताजा अपडेट

जम्मू में रेल पटरियों पर बैठे किसान
जम्मू में रेल पटरियों पर बैठे किसान


नई दिल्ली: केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठन आज शाम चार बजे तक देश भर में रेल रोको अभियान चला रहे हैं। अभियान के तहत रेल को रोककर किसान अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा समेत देश के कई हिस्सों में किसान रेल ट्रैक पर बैठ गये। जबकि बिहार समेत कुछ क्षेत्रों में किसान घषित समय यानि दोपहर 12 बजे से पहले ही रेल रोकने में जुट गये थे। रेलवे ने किसानों के आंदोलन के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये हैं।

बिहार में जनशक्ति पार्टी ने पटना जंक्शन के रेलवे स्टेशन पर चलाया रेल रोको अभियान

भारतीय रेलवे ने किसानों के रेल रोको आंदोलने को देखते हुए कई ट्रेनों को रद कर दिया है, वहीं कुछ के रूट में परिवर्तन किया है। इसके अलावा जीआरपी और आरपीएफ के जवानों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। रेलवे ने RPSF की 20 अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया है। यह उन राज्यों में तैनात रहेंगी, जहां रेल रोका आंदोलन का ज्यादा असर होने की संभावना है। इनमें यूपी, बंगाल, हरियाणा और पंजाब हैं।

दिल्ली में रेल रोको अभियान ते तहत तैनात सुरक्षाकर्मी

देशव्यापी रेल रोको आंदोलन के दौरान देश के कई हिस्सों में किसान रेल की पटरियों पर बैठें नजर आ रहे हैं। जम्मू कश्मीर के अलावा पंजाब के अंबाला में सैकड़ों की संख्या मे किसान ट्रैक पर बैठ गए हैं, वहीं दिल्ली के आसपास भी किसानों ने ट्रैक पर कब्जा कर लिया है और रेल रोकने की तैयारी है। गाजीपुर बॉर्डर के पास मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर भी किसानों का जमावड़ा हो रहा है। अलग-अलग रेलवे ट्रैक पर पुलिस ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रखी है और सुरक्षा सख्त है।

किसानों के रेल रोको अभियान के मद्देनजर डीएमआरसी ने दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों में एंट्री बंद कर दी गई है। दिल्ली मेट्रो के टिकरी बॉर्डर, पंडित श्री राम शर्मा, बहादुरगढ़, ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन के एंट्री-एग्जिट गेट को बंद कर दिया गया है। रेल रोको अभियान के कारण मेट्रो स्टेशन पर भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध हैं। 










संबंधित समाचार