Covid-19 in India: देश भर में 24 घंटे में कोरोना के 2.34 लाख नये केस, 893 लोगों की मौत, जानिये ताजा आंकड़े
देश में एक बार फिर कोरोना का डरावना ग्राफ सामने आया है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 893 लोगों की मौत की मौत हो गई। जानिये 24 घंटों का पूरा हाल
नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना से मौत का डरावना ग्राफ सामने आया है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 893 लोगों की मौत की मौत हो गई। इससे पहले शनिवार को यह संख्या 871 थी। कई राज्यों में कोरोना संक्रमण की दर में बढ़ोत्तरी की जा रही है। इसके साथ ही कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमण का खतरा भी लगातार गहराता जा रहा है।
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना का हाल
यह भी पढ़ें |
Covid-19 in India: देश में कोरोना की तेज रफ्तार जारी, जानिये कितने नये केस आये सामने
कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या- 2,34,281
कोरोना से मृतकों की संख्या- 893
कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या- 3,52,784
कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या- 18,84,937
डेली पॉजीटिविटी रेट- 14.50%
कुल वैक्सीनेशन- 1,65,70,60,692
इससे पहले दिन यानि शनिवार को देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,35,532 थी जबकि कोरोना से मृतकों की संख्या 871 थी। शनिवार को कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या-20,04,333 और डेली पॉजीटिविटी रेट 13.39% थी।
यह भी पढ़ें |
Covid- in India: कोरोना से मौतों के आंकड़ों ने दूसरे दिन भी बढ़ाई चिंता, जानिये पिछले 24 घंटे का हाल