Covid-19 in India: कोरोना में अचानक उछाल से बढ़ी चिंता, पिछले 24 घंटे में 46 हजार नए केस, जानिये ताजे आंकड़ें

डीएन ब्यूरो

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के नये मामलों में बड़ी उछाल दर्ज की गई, जो बेहद चिंताजनक है। केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के कारण कोविड-19 का हॉट स्पॉट बनता दिख रहा है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले (फाइल फोटो)
केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: कोरोना के मामलों में अचानक आई उछाल ने फिर एक बार चिंता बढ़ा दी है। केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़ों लगातार बढ़ते जा रहे हैं और ये दो राज्य इस समय कोरोना के हॉट स्पॉट बने हुए हैं। केरल का कोरोना का पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 19.03% हो गया है, जो चिंताजनक है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जो हाल के दिनों में सबसे ज्यादा है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरूवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोन के 46 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किये गये जिसमें से 36 हजार से ज्यादा नए केस सिर्फ केरल और महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 607 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से महाराष्ट्र में 216 और केरल में 215 लोगों की जान गई है। भारत में रिकवरी रेट 97.63 फीसदी है।

कोरोना के ताजे आंकड़े

पिछले 24 घंटे में दर्ज नये मामले- 46,164
पिछले 24 घंटे में मृतकों की संख्या- 607 
पिछले 24 घंटे में रिकवर मामले-  34,159
देश में कोरोना के कुल मामले- 3,25,58,530
कुल रिकवरी- 3,17,88,440 
एक्टिव केसों की संख्या- 3,33,725
कुल मृतकों की संख्या-436365  

केरल में पिछले 24 घंटे में 31,445 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, महाराष्ट्र में 6 दिनों बाद कोविड-19 के नए मामले 5 हजार के आंकड़े को पार कर गए और 215 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में पूरे देश में दर्ज किये गये नए कोरोना मामलों का 79 फीसदी हिस्सा सिर्फ इन्हीं दोनों राज्यों का है। 










संबंधित समाचार