Covid-19 in India: देश में कोरोना के मामलों में हल्की गिरावट के साथ संकट जारी, जानिये ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना का कहर जारी है और हर रोज सामने आ रहे मामलों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। चिंतजानक बात यह है कि अब देश के ग्रामीण क्षेत्रों में भी महामारी तेजी से पांव पसरा रही है। जानिये पिछले 24 घंटे का अपडेट

वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार ने बढ़ाई चिंता
वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार ने बढ़ाई चिंता


नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है और हर रोज सामने आ रहे नये मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। हालांकि वैक्सीनेशन की कमी और इसकी धीमी रफ्तार को लेकर चिंता जारी है। इसके अलावा देश के ग्रामीण क्षेत्रों से आ रही कोरोना संक्रमण से मौत की खबरें भी बेहद चिंताजनक है। अस्पतालों में बेड और आक्सिजन की कमी की शिकायतें भी जारी है। देश में पिछले 24 घंटे में सामने आये कोरोना के नये मामलों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है।

सामने आये ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 3,42,896  लाख नये केस दर्ज किए गए हैं, जो हाल ही के दिनों में कुछ कम हैं। चिंता की बात ये है कि अभी भी मौतों का आंकड़ा चार हजार के करीब ही है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के कारण 3,997 की मौतें हुई जबकि इससे पहले दो दिनों तक मौत का आंकड़ा लगातार 4 हजार के पार था।

यह भी पढ़ें | Covid-19 in India: देश में 70 दिन बाद कोरोना के सबसे सबसे कम केस, लेकिन मौतों ने बढ़ाई चिंता

बीते 24 घंटे के आंकड़े

•    बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल केस- 3,42,896
•    बीते 24 घंटे में कोरोना से हुई कुल मौतें- 3,997
•    कुल कोरोना एक्टिव केस- 37,00,327
•    कुल मौतें- 2,62,350

यह भी पढ़ें | COVID-19 in India: धीरे-धीरे धीमी पड़ रही कोरोना की रफ्तार, जानिये पिछले 24 घंटे में कितने मामले आये सामने










संबंधित समाचार