Covid-19 in India: देश में फिर कोरोना का डरावना ग्राफ, 871 लोगों की मौत, जानिये 24 घंटे का हाल

डीएन ब्यूरो

देश में एक बार फिर कोरोना का डरावना ग्राफ सामने आया है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 871 लोगों की मौत की मौत हो गई। जानिये 24 घंटों का पूरा हाल

आज 5 राज्यों में कोरोना की समीक्षा करेगी सरकार (फाइल फोटो)
आज 5 राज्यों में कोरोना की समीक्षा करेगी सरकार (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना का डरावना ग्राफ सामने आया है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 871 लोगों की मौत की मौत हो गई। कई राज्यों में कोरोना संक्रमण की गर में बढ़ोत्तरी की जा रही है। इसके साथ ही कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमण का खतरा भी लगातार गहराता जा रहा है।

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज शनिवार को 5 राज्यों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेगी। केंद्र सरकार बिहार, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मद्देनजर कोरोना की स्थिति, सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों और उपायों की समीक्षा करेंगे और इससे निपटने की रणनीति पर चर्चा होगी। 

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना का हाल 

कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या- 2,35,532 
कोरोना से मृतकों की संख्या- 871 
कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या- 3,35,939 
कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या- 20,04,333 
डेली पॉजीटिविटी रेट- 13.39% 
कुल वैक्सीनेशन- 1,65,04,87,260 










संबंधित समाचार