Covid-19 in India: कोरोना मामलों में हल्की गिरावट लेकिन कहर जारी, जानिये पिछले 24 घंटे का हाल

डीएन ब्यूरो

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के मामलों में थोड़ा गिरावट जरूर दर्ज की गई है लेकिन संक्रमण का कहर जारी है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में जानिये ताजा हाल

अस्पतालों में अब भी ऑक्सिजन की कमी की शिकायतें जारी (फाइल फोटो)
अस्पतालों में अब भी ऑक्सिजन की कमी की शिकायतें जारी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। अस्पतालों में अब भी ऑक्सिजन समेत बेड की कमी और अन्य तरह की अव्यवस्थाओं की शिकायतें जारी है। हालांकि थोड़ा सा राहत भरी खबर यह है कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के मामलों समेत इससे होने वाली मौतों की संख्या में हल्की गिरावट जरूर दर्ज की गई है लेकिन यह नाकाफी की कही जा सकती है।

हालांकि संक्रमण के मामलों में गिरावट के बीच चिंतजानक बात यह भी है कि  पिछले तीन दिनों में कोरोना की इस दूसरी लहर में पहली बार मृत्यु दर 1 फीसदी के पार दर्ज हुई। वहीं रोजाना होने वाली मौतों में भी लगभग 15% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 3,66,161 नए मामले सामने आये जबकि इस दौरान हुई 3,754 नई मौतों के बाद कुल मृतकों की संख्या 2,46,116 हो गई है।

इससे पहले पिछले कुछ दिनों से हर रोज चार लाख से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे थे इसके साथ ही मृतकों की संख्या भी चार हजार से ऊपर दर्ज की जा रही थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सामने आये नये मामलों को मिलाकर अब देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 2,26,62,575 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,45,237  है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,86,71,222 है।  










संबंधित समाचार