मणिपुर हिंसा के दौरान आयकर अधिकारी की घर से निकालकर हत्या की गई: आईआरएस एसोसिएशन

डीएन ब्यूरो

मणिपुर में हिंसा के दौरान इंफाल में तैनात आयकर विभाग के एक अधिकारी को उनके आधिकारिक आवास से ‘‘बाहर घसीटा’’ गया और उनकी हत्या कर दी गयी। भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) एसोसिएशन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

हत्या के मामला (फाइल)
हत्या के मामला (फाइल)


नई दिल्ली: मणिपुर में हिंसा के दौरान इंफाल में तैनात आयकर विभाग के एक अधिकारी को उनके आधिकारिक आवास से ‘‘बाहर घसीटा’’ गया और उनकी हत्या कर दी गयी। भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) एसोसिएशन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एसोसिएशन ने ट्वीट कर ‘‘इंफाल में हिंसा के कायरतापूर्ण कृत्य और उसमें आयकर सहायक श्री लेतमिनथांग हाओकिप की मौत’’ की कड़ी निंदा की।

उसने कहा, ‘‘ड्यूटी पर तैनात एक निर्दोष जन सेवक की हत्या को कोई वजह या विचारधारा न्यायोचित नहीं ठहरा सकती। मुश्किल की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हें।’’

संघ ने हाओकिप की एक तस्वीर भी पोस्ट करते हुए कहा कि ‘‘उन्हें मेइती बदमाशों ने इंफाल में उनके आधिकारिक आवास से बाहर घसीटा और पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी।’’

यह एसोसिएशन आयकर विभाग के कर्मियों की अखिल भारतीय संस्था है।

मणिपुर में पिछले 48 घंटे से जातीय संघर्ष हो रहा है। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि कुल 13,000 लोगों को बचाया गया है और सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।

 










संबंधित समाचार