आयकर विभाग ने एनसीआर, हरियाणा, पंजाब में कई बिल्डरों के कार्यालयों पर छापेमारी की

डीएन ब्यूरो

आयकर विभाग ने गुरुग्राम और अन्य शहरों में कई बिल्डरों के कार्यालयों और अन्य परिसरों में छापेमारी की। विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आयकर विभाग
आयकर विभाग


गुरुग्राम: आयकर विभाग ने  गुरुग्राम और अन्य शहरों में कई बिल्डरों के कार्यालयों और अन्य परिसरों में छापेमारी की। विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अधिकारी ने कहा कि आयकर विभाग कर चोरी के आरोपी बिल्डरों से संबंधित 28 स्थानों पर तलाशी ले रहा है।

यह भी पढ़ें | NIA Raid: दिल्ली-NCR, बिहार, पंजाब समेत देश के कई राज्यों में NIA की छापेमारी, जानिये क्या है मामला

अधिकारी ने बताया कि छापेमारी गुरुग्राम के अलावा चंडीगढ़, करनाल, दिल्ली, लुधियाना और रेवाड़ी में की गई।

उन्होंने बताया कि तलाशी सुबह छह बजे शुरू हुई और शुक्रवार देर शाम तक जारी रही, जिसमें आयकर विभाग ने कुछ दस्तावेज जब्त किए।

यह भी पढ़ें | भाजपा नेता और पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी के लिए उत्तर भारत में ताबड़तोड़ छापेमारी, जानिये पूरा मामला और ताजा अपडेट

गुरुग्राम में जिन स्थानों पर छापेमारी की जा रही थी, उनके बाहर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को तैनात किया गया था।

 










संबंधित समाचार