IT Raid: संजय जैन के 42 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी, करोड़ों की नकदी और आभूषण बरामद

डीएन ब्यूरो

आयकर विभाग की टीम द्वारा देश के कई राज्यों में संजय जैन और उससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पढिये, इस केस से जुड़ा ताजा अपडेट

कई राज्यों में छापेमारी में अब तक करोड़ों बरामद
कई राज्यों में छापेमारी में अब तक करोड़ों बरामद


नई दिल्ली: आयकर विभाग की टीम द्वारा देश के कई राज्यों में एंट्री ऑपरेटर संजय जैन और उससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। छापेमारी में अब तक करोड़ों रुपये की नकदी और आभूषण बरामद हाने की खबरें हैं।

आयकर विभाग की टीम द्वारा दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में स्थित संजय जैन और उसके लाभार्थियों के कुल 42 ठिकानों पर यह छापेमारी चल रही है। इस छापेमारी में अब तक 2.37 करोड़ रुपये की नकदी और 2.89 करोड़ रुपये की ज्वेलरी बरामद की गई है।

जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग ने कल फर्जी बिलिंग के जरिए बड़ी संख्या में नकदी उगाही और एंट्री ऑपरेशन रैकेट चलाने वाले व्यक्तियों के एक बड़े नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई की और 500 करोड़ रुपये से अधिक की आवास प्रविष्टियों के सबूतों को जब्त कर लिया गया है। इसी कार्रवाई के क्रम में आज यह छापेमारी की जा रही है।










संबंधित समाचार