आयकर विभाग ने सोम समूह के खिलाफ कई राज्यों में छापेमारी की

डीएन ब्यूरो

आयकर विभाग ने कर चोरी की जांच के तहत शराब निर्माण एवं बिक्री के क्षेत्र में अग्रणी सोम समूह के खिलाफ मंगलवार को कई राज्यों में छापेमारी की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आयकर विभाग ने सोम समूह के खिलाफ छापेमारी
आयकर विभाग ने सोम समूह के खिलाफ छापेमारी


नयी दिल्ली: आयकर विभाग ने कर चोरी की जांच के तहत शराब निर्माण एवं बिक्री के क्षेत्र में अग्रणी सोम समूह के खिलाफ मंगलवार को कई राज्यों में छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जांच के तहत मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली एवं कर्नाटक में करीब 40-50 परिसरों पर छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें | ओडिशा: शराब कंपनी पर आयकर विभाग की छापेमारी छठे दिन भी जारी, अब तक 353 करोड़ रु बरामद

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मध्य प्रदेश में भोपाल और पास के रायसेन जिले में कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है जहां कारोबारी घराने के बड़े प्रतिष्ठान हैं।

सूत्रों ने कहा कि कर विभाग कंपनी में कुछ विदेशी स्रोतों सहित धन के निवेश के आरोपों पर गौर कर रहा है।

यह भी पढ़ें | Sonu Sood: कोरोना काल में मददगार सोनू सूद की मुश्किलें जारी, दूसरे दिन भी घर पहुंची आयकर टीम, जानिये ये अपडेट

समूह का अपना ‘बॉटलिंग प्लांट’ (बोतल निर्माण एवं उसमें शराब भरने का कार्य करने के लिए संयंत्र) है और यह शराब पेय पदार्थों के निर्माण, विपणन, बॉटलिंग, लेबलिंग और वितरण में शामिल है।










संबंधित समाचार