Congress Chintan Shivir: झीलों की नगरी उदयपुर में कांग्रेस का तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर, जुटे 430 नेता, जानिये खास बातें
झीलों की नगरी कहे जाने वाले उदयपुर में आज शुक्रवार से कांग्रेस का तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर शुरू हो गया है। उदयपुर के पांच सितारा होटल ताज अरावली में 15 मई तक कांग्रेस का चिंतन शिविर चलेगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
उदयपुर: झीलों की नगरी उदयपुर में शुक्रवार से कांग्रेस का तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर शुरू हो गया है। यहां के पांच सितारा होटल ताज अरावली में 15 मई तक कांग्रेस का चिंतन शिविर चलेगा, जिसमें पार्टी अपनी सियासी जमीन को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा करेगी। कांग्रेस पार्टी द्वारा संकल्प शिविर में परिवारवाद एवं संगठनात्मक ढांचा सहित छह से अधिक विषयों पर गहन चिंतन मनन किया जाएगा। इस शिविर में कांग्रेस के लगभग 430 नेता व पदाधिकारी देशभर से उदयपुर पहुंचे हैं। राहुल गांधी 74 नेताओं के साथ मेवाड एक्सप्रेस ट्रेन से उदयपुर पहुंचे।
उदयपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने अपने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी का जोरदार स्वागत किया। नव संकल्प शिविर में पार्टी परिवारवाद एवं संगठनात्मक ढांचा सहित छह से अधिक विषयों पर गहन चिंतन-मनन करेगी। 1 परिवार 1 टिकट फार्मुला के अलावा मंडल इकाई के गठन पर भी चिंतन होगा। पार्टी में युवाओं की अधिकतम भागीदार बढ़ाने पर भी चर्चा होगी। इन सबके साथ ही आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिये ताकत जुटाना और सियासी जीत का मार्ग प्रशस्त करना कांग्रेस के नव चिंतन शिविर की सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी।
पार्टी के प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने आज यहां नव संकल्प शिविर के शुरू होने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस पार्टी इस नव संकल्प शिविर में एक परिवार एक टिकिट फार्मुले पर गहन चिंतन करके निर्णय लिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि समय के साथ संगठनात्मक ढांचे में बदलाव नहीं किया है। इस शिविर के दौरान पार्टी के सबसे छोटी इकाई बूथ एवं उससे बडा ब्लॉक इकाई होती है। इसके बीच 15 से 20 बूथ पर एक मंडल इकाई का गठन करने पर विशेष मंथन किया जायेगा तथा तीन से पांच मंडल पर एक ब्लॉक कमेटी का गठन किया जायेगा।
श्री माकन ने कहा कि अक्षर कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनावों के समय पर ही सर्वे कराया जाता है लेकिन इस शिविर में यह तय किया जायेगा कि कांग्रेस का एक पब्लिक विभाग हो वह न केवल चुनाव के समय बल्कि लगातार सर्वे होता रहे तथा तेजी से बदल रहे समय के साथ कांग्रेस पार्टी अपना निर्णय ले सके।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में यह देखा गया है कि जो अच्छा काम करता है उसे इनाम नहीं दिया जाता है तथा जो पदाधिकारी खराब काम करता उसे सजा नहीं दी जाती है। उन्होंने कहा कि इस शिविर में इस पर भी विचार किया जायेगा। उन्होने कहा कि पार्टी में अनुशासन लाकर पार्टी को किस तरह मजबूत किया जा सके इस पर भी चर्चा की जायेगी।
यह भी पढ़ें |
Nav Sankalp Chintan Shivir: उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में बोले राहुल गांधी- RSS-BJP की विचारधारा देश के लिए खतरा
श्री माकन ने कहा कि नव संकल्प शिविर में यह भी निर्णय लिया जायेगा कि युवाओं को हर स्तर पर राजनैतिक एवं संगठनात्मक में 50 प्रतिशत की भागीदारी सुनिश्चित हो यह किया जायेगा। पत्रकार वार्ता में श्री माकन के साथ लोकसभा में विपक्ष के पूर्व नेता मल्लिकार्जुन खडगे भी उपस्थित थे।