रांची में चोरी के आरोप में भीड़ ने युवक को पीटा, मौत; तीन हिरासत में

डीएन ब्यूरो

रांची के चान्हो थाना क्षेत्र में चोरी के आरोप में भीड़ द्वारा पेड़ में बांध कर पिटाई किए जाने से गंभीर रूप से घायल हुए 25 वर्षीय वाजिद अंसारी की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने इस सिलसिले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

मौत (फाइल)
मौत (फाइल)


रांची: चान्हो थाना क्षेत्र में चोरी के आरोप में भीड़ द्वारा पेड़ में बांध कर पिटाई किए जाने से गंभीर रूप से घायल हुए 25 वर्षीय वाजिद अंसारी की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने इस सिलसिले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

रांची के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नौशाद आलम ने शनिवार को बताया कि रिम्स में इलाज के दौरान वाजिद की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कथित रूप से चोरी के आरोप में वाजिद अंसारी को ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर पीटा था और उसे गंभीर अवस्था में रांची के रिम्स में भर्ती करवाया गया था जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया, आरोप है कि वाजिद अपने कुछ अन्य साथियों के साथ बीती रात चान्हो के महुआ टोली के किराना दुकान में चोरी करने के लिए घुसा था लेकिन उसी समय घर के सदस्यों की नींद खुल गई और उन्होंने शोर मचा दिया। उन्होंने कहा, शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण भी जुट गए और चोरों का पीछा किया जिसमें उनके हाथ सिर्फ वाजिद लगा। जबकि उसके अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहे।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ग्रामीणों ने वाजिद को पकड़ कर पेड़ से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई की। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को भी दी। टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर वाजिद को रिम्स में भर्ती कराया लेकिन ग्रामीणों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल वाजिद की शुक्रवार की देर रात मौत हो गई।

वाजिद अंसारी के परिजनों ने ग्रामीणों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने जानबूझ कर पुरानी दुश्मनी निकालने के लिए उसकी हत्या की है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में अभी तक तीन ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी लोग शामिल होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।










संबंधित समाचार