नौतनवा के जंगल से गांव में पहुंचा सांभर हिरण तो देखिये क्या हुआ
महराजगंज जनपद में नौतनवां के बैरवा बनकटवा गांव में जंगल से भटक कर सांभर हिरण पहुंच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

महराजगंज: नौतनवां थाना क्षेत्र के बैरवा बनकटवा में सांभर हिरण जंगल से भटक कर गांव में पहुंच गया। सूचना के बाद पहुंची उत्तरी चौक रेंज वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद हिरण को रेस्क्यू कर लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घर में घुसे सांभर हिरण को देखने के लिए ग्रामीण दौड़ पड़े। शोर-शराबा सुनकर सांभर एक दूसरे के खुले मकानों में घुसने लगा। गांव में सांभर हिरण को देख स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई।
यह भी पढ़ें |
नौतनवा कस्बे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, चर्चाओं का बाजार गरम
ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरु कर दिया लेकिन टीम के पास आते ही सांभर ने इधर-उधर दौड़ना शुरू कर दिया। इसी बीच सांभर गांव के अंदर स्थित एक तालाब में कूद गया।
वनकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद रस्सी से फंदा बनाकर हिरण को पकड़ लिया और बांधकर बाहर निकला। टीम ने सांभर हिरण को रेस्क्यू कर जंगल में ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज के प्रभारी मंत्री का जनपद दौरा कल, जानिए उनका पूरा कार्यक्रम