नौतनवा में दो एजेंसी मालिक आमने–सामने, कोल्हुई में मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला
महराजगंज जनपद में नौतनवा कस्बे में बाइक एजेंसी मालिक और डीलर पैसों को लेकर आमने–सामने है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
कोल्हुई (महराजगंज): नौतनवा के रहने वाले एक बाइक डीलर ने कोल्हुई में एक मोटर्स के प्रोपराइटर पर धमकी देने के मामले में मुक़दमा पंजीकृत कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार कुलवंत सिंह पुत्र त्रिलोचन सिंह निवासी वार्ड नं 09 उस्मान नगर नौतनवा में बजाज का डिलरशीप है।
यह भी पढ़ें |
सदर कोतवाली में चाय वाली महिला के साथ ग्राम प्रधान ने की ये हरकत. मामला दर्ज
शिकायत के अनुसार रेहान मोटर्स कोल्हुई का प्रोपराइटर अताउल्लाह अंसारी लेन देन का व्यापार करते हैं। कुलवंत सिंह ने आरोप लगाया है कि अताउल्लाह अंसारी ने लम्बा फ्रॉड किया है जिसमे एम.के. मोटर्स (बजाज डीलरशीप) का भी 10,83,303 रुपया लेना है। बकाया मांगने पर तरह-तरह की धमकी देते है। जिससे वे और उनका परिवार दहशत में जी रहा है।
अब इस मामले मे कोल्हुई पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी अताउल्लाह अंसारी, यूसुफ के खिलाफ मु0अ0सं0 0307/24 बीएनएस 316(2) 318(2) 351(3) दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुटी हैं।
यह भी पढ़ें |
फरेंदा के खंड शिक्षा अधिकारी ने सहायक अध्यापिका पर दर्ज कराया मुकदमा, जानिये पूरा मामला