मिठौरा बीडीओ चुने गए पीडीएस संघ के अध्यक्ष, DPRO को मिला ये पद

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में पीडीएस संघ के चुनाव में मिठौरा ब्लॉक के बीडीओ अध्यक्ष चुने गए तो DPRO को ऑडिटर का पद मिला है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

मिठौरा बीडीओ चुने गए पीडीएस संघ के अध्यक्ष
मिठौरा बीडीओ चुने गए पीडीएस संघ के अध्यक्ष


महराजगंज: जनपद में प्रादेशिक विकास सेवा (पीडीएस) की एक बैठक की गई। कार्यक्रम में कार्यकारणी का गठन भी किया गया। जिसमें जनपद भर के पीडीएस अधिकारियों के अलग-अलग पदों का चुनाव किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक जिला विकास अधिकारी करुणाकर अदीब और परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी संरक्षक तो मिठौरा ब्लॉक के खंड विकास राहुल सागर को संगठन का अध्यक्ष चुना गया है।

यह भी पढ़ें | नौतनवा में दो एजेंसी मालिक आमने–सामने, कोल्हुई में मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला

साथ ही साथ अमरनाथ पाण्डेय महामंत्री, अमित मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मृत्युंजय कोषाध्यक्ष तो वही बीडीओ निचलौल शमा सिंह को मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।

इसके अलावा जिला पंचायत राज अधिकारी श्वेता मिश्रा को ऑडिटर, अतुल कुमार संयोजक, माधुरी देवी समेत आधा दर्जन लोगों को सदस्य चुना गया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, देखिए किसको कहां मिली नई तैनाती










संबंधित समाचार