महराजगंजः लापता पत्नी के लिए दरबदर भटक रहा पति, एक माह बाद भी पुलिस को नहीं मिला सुराग, जानिये क्या है वजह
फरेंदा के मथुरा नगर टोला कटलहवा निवासी निरंजन की पत्नी गायब हो गई है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री तक गुहार लगाई, लेकिन एक माह भी पुलिस को मामले की सुराग तक नहीं मिली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पूरी खबर
महराजगंजः फरेंदा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा मथुरा नगर टोला कटलहवां निवासी निरंजन गौतम पुत्र लालमन ने मुख्यमंत्री व पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया हे। उसकी पत्नी पूर्वी देवी के गायब हुए महीनों बीत गए, लेकिन अभी तक पुलिस पता नही लगा पाई है।
19 दिसम्बर को गायब हुई पूर्वी देवी
मुख्यमंत्री को दिए पत्र में पति निरंजन ने कहा है कि उसकी पत्नी पूर्वी देवी 19 दिसंबर को भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र महदेवा गई थी। जो ग्राहक सेवा केन्द्र से 30 हजार रूपया निकालकर घर के लिए चली, लेकिन अभी तक वह घर नहीं पहुंची। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कही पता नही चल सका है।
यह भी पढ़ें |
अचानक डीएम, एसपी पहुंचे फरेंदा, जयपुरिया इंटर कालेज का किया निरीक्षण, दिए मातहतों को जरूरी निर्देश
परिजनों की ओर ही शक की सूई
निरंजन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पत्नी के लिए अपना दर्द बयां की। निरंजन के प्रार्थना पत्र के अनुसार घटना के 10 दिन बाद मैने भाभी के लड़के को अपनी पत्नी का मोबाइल लेकर खेलते देखा। इसके बारे में पूछताछ भी की, लेकिन भाभी ने मोबाइल के बारे में बताने से इनकार कर दिया। मेरी भाभी ने घटना के दिन लेहड़ा मंदिर में दर्शन कर मेरी पत्नी के साथ फोटो भी खिंचवाई थी।
चौकी इंचार्ज भी नही सुने बात
निरजन ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि उक्त फोटो व मोबाइल के संबंध में चौकी इंचार्ज फरेंदा को दोबारा तहरीर के माध्यम से सूचना दी और सारी बात बताई। लेकिन पुलिस द्वारा मेरी बात नहीं सुनी गई।
एसपी ने दी जांच के आदेश
निरंजन की तहरीर पर एसपी ने मामले की सिलसिलेवार जानकारी ली और थानाध्यक्ष को जांच