महराजगंज: फरेंदा थाने में तैनात दारोगा पर फरियादियों से बदतमीजी का आरोप, तहसीलदार के अर्दली को बनाया मुजरिम, जानिये पीड़ितों की जुबानी, दारोगा की शर्मसार करने वाली कहानी
महराजगंज जनपद के फरेंदा थाने में तैनात दारोगा अमित राय इन दिनों में चर्चा में बने हुए है। चर्चा का कारण में फरियादियों से उनकी बदतमीजी और वर्दी को शर्मसार करने वाली हरकतें हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: जिले के फरेंदा थाने में तैनात दारोगा अमित राय इन दिनों के खूब चर्चा में है। चर्चा की वजह विभाग को शर्मसार करने वाली उनकी करतूतें हैं। दारोगा पर फरियादियों से गलत व्यहार, गाली-गलौज और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाये है। मनबढ़ दारोगा पर ड्यूटी पर तैनात तहसीलदार के अर्दली को ही मुजरिम बना देने का भी गंभीर आरोप है।
दारोगा अमित राय के उत्पीड़न से परेशान कुछ फरियादी खुलकर सामने आये हैं। इन फरियादियों ने डाइनामाइट न्यूज़ के कैमरे पर दारोगा की करतूतों का काला चिट्ठा भी खोला। फरियादियों का कहना है कि यदि विभाग दारोगा की जांच करे तो पूरी पोल खुल जायेगी।
डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में संलग्न वीडियो में पीड़ितों की जुबानी दारोगा की कहानी को सुना जा सकता है।
फरियादियों का कहना है कि फरेंदा थाने में तैनात दरोगा अमित राय अपने को बहुत ऊंची पहुंच वाले बताते है और कहते है कि मेरी कितनी भी शिकायत कर लो, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।
यह भी पढ़ें |
Crime: आभूषणों पर हाथ साफ करने वाला चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे
पीड़ितों ने महराजगंज के एसपी से मनबढ़ और ऊंचे पहुंच वाले दारोगा समेत इसी तरह के अन्य पुलिस कर्मियों की मनमानी पर रोक लगाने की अपील की है।