बिजयकृष्ण भूनिया के हत्या के मामले में दिखी उम्मीद, पुलिस ने एक को गिरफ्तार
पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मोयना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बूथ अध्यक्ष बिजयकृष्ण भूनिया की कथित हत्या के मामले में बृहस्पतिवार को पहली गिरफ्तारी की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मोयना: पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मोयना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बूथ अध्यक्ष बिजयकृष्ण भूनिया की कथित हत्या के मामले में बृहस्पतिवार को पहली गिरफ्तारी की।
एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के पूर्व मेदिनीपुर जिले के सद्दामपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी के अनुसार भूनिया के परिवार ने मोयना थाने में हत्या के मामले में 34 लोगों के खिलाफ शिकायत की है जिसमें गिरफ्तार आरोपी का भी नाम है।
पूर्व मेदिनीपुर जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह हत्या राजनीतिक रंजिश का परिणाम है और बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात को सद्दामपुर में एक घर पर छापा मारकर आरोपी को पकड़ा गया जिसकी पहचान एक राजनीतिक दल के स्थानीय नेता के रूप में की गयी है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: 20 हजार की सुपारी लेकर की गयी पूर्व ग्राम प्रधान पति की हत्या, हथियारों संग 3 आरोपी गिरफ्तार
अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा, ‘‘गिरफ्तार व्यक्ति राजनीतिक दल का सक्रिय सदस्य है और वह अपने एक रिश्तेदार के घर में छिपा हुआ था।’’
भाजपा का दावा है कि भूनिया को ‘तृणमूल कांग्रेस के गुंडों’ ने सोमवार शाम को उस वक्त उनकी पत्नी के सामने पीटा था जब वह घर लौट रहे थे। आरोप हैं कि हमलावर उन्हें मोटरसाइकल पर जबरदस्ती अपने साथ ले गये।
भूनिया का शव सोमवार देर रात उनके घर से कुछ दूरी पर मिला और उनके सिर पर चोट का निशान था।
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Delhi: आर के पुरम में बहनों की हत्या के मामला, पुलिस के हत्थे चढ़े दो और आरोपी
तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के आरोपों को ‘निराधार’ बताया और कहा कि यह मुद्दे को राजनीतिक रंग देने की कोशिश है।
इस बीच, भूनिया के शव को कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार दूसरी 'ऑटोप्सी' के लिए बृहस्पतिवार सुबह मोयना अस्पताल से कोलकाता के कमांड अस्पताल लाया गया।