Home Remedies: होली के रंगों से आपके चेहरे में भी हो जाती है एलर्जी, तो करें इन घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल
होली में केमिकल रंगों से होने वाली समस्याओं से बचने के लिए इन घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करें। जानने के लिए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्लीः होली का त्योहार पास आ गया है और ऐसे में दोस्त-रिश्तेदारों ने होली की प्लानिंग करना भी शुरू कर दिया होगा। पर अक्सर रंगों के कारण त्वचा में जलन और खुजली जैसी समस्या होने लगती है क्योंकि मार्केट में ज्यादातर केमिकल वाले कलर बिकते हैं, जो त्वचा के लिए बहुत हानिकारक है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक, यह समस्या होली खेलने के बाद ही शुरू होती है जो दो-तीन तक बनी रहती है और कभी-कभी इसके घाव इतने बढ़ जाते हैं कि संक्रमण का खतरा पैदा हो जाता है। हालांकि अब आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे, जो आपकी त्वचा पर हो रही समस्याओं से तुरंत राहत पहुंचाएगा।
यह भी पढ़ें |
ठंड के मौसम में अपनी स्किन का रखें खास ख्याल, इन नुस्खों से चमकने लगेगा आपका चेहरा
1. गुलाब जल और कपूर
गुलाब जल और कपूर का मिश्रण रंग के कारण त्वचा पर हो रहे एलर्जी से राहत पहुंचाता है और खुजली को शांत करने में मदद करता है। इसके लिए आपको गुलाब जल में थोड़ा सा कपूर का पाउडर मिलाएं और एक कॉटन की मदद से त्वचा पर हल्के हाथों से लगाएं।
2. एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल रंग के कारण हो रही समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करता है और इससे आपकी त्वचा ग्लो भी करने लगेगी। आप फ्रेश और मार्केट वाला कोई भी एलोवेरा जेल का यूज कर सकते हैं। बस आपको प्रभावित वाले हिस्से में 20 मिनट तक यह जेल लगाकर रखना है और उसके बाद ठंडे पानी से वॉस कर लेना है। यह आपकी त्वचा पर तुरंत काम करने लगेगा।
यह भी पढ़ें |
Holi Dates 2025: क्या है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त ? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
3. दही और बेसन का पैक
दही और बेसन का पैक त्वचा के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है और साथ ही त्वचा में नमी बनाए भी रखता है। इसके लिए आपको एक कटोरी में 2 चम्मच ताज़ा दही और एक चम्मच बेसन लेना है और उसका एक स्मूथ पेस्ट बना लेना है। अब इस पैक को त्वचा पर हल्के हाथों से लगाएं और 15 मिनट तक रहने दें। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से फेस वॉस कर लें। यह नुस्खा असरदार साबित होगा।
4. ठंडे दूध का इस्तेमाल
ठंडा दूध त्वचा को आराम देने में सहायक होता है और साथ ही त्वचा पर हो रही सभी समस्याओं से राहत पहुंचाएगा। बस आपको केवल ठंडा दूध लेना है और कॉटन को दूध में भिगोकर धीरे-धीरे त्वचा पर इस्तेमाल करना है। इस उपाय से रंग भी आसानी से निकल जाएगा।