Road Accident in Mumbai: मुंबई में तेज रफ्तार का कहर, कार ने मासूम को मारी टक्कर, मौत
मुंबई में रविवार को एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक बार फिर तेज रफ्तार कारों का कहर जारी है। मुंबई के वडाला इलाके में स्थित अंबेडकर कॉलेज के पास एक हाई स्पीड कार ने चार साल से मासूम को रौंद दिया। हादसे में बच्चे की मौत हो गई है। पुलिस ने 19 वर्षीय कार चालक भूषण गोले को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बच्चे की पहचान आयुष लक्ष्मण किनवडे के रूप में हुई है।
पुलिस ने RAK मार्ग विलेपार्ले निवासी ड्राइवर भूषण संदीप गोले (19 साल) के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है। मृतक आयुष के पिता पेशे से मजदूर हैं और डेकोरेटर का काम करते हैं। पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार फुटपाथ पर रहता है।
यह भी पढ़ें |
Rae Bareli: फूल लेने जा रहे युवक को कार ने मारी टक्कर, मौत
एक और हादसे में गई थी बच्चे की जान
इससे कुछ दिन पहले भी मुंबई से ऐसे ही दर्दनाक हादसे की खबर आई थी। बोरीवली रेलवे स्टेशन पर बीते 14 दिसंबर को एक सात साल के बच्चे को कार ने टक्कर मार दी थी। बच्चा अपनी मां के साथ पैदल चल रहा था, तभी अचानक उसका हाथ छूट गया और गाड़ी से टकरा गया। ड्राइवर और मां दोनों ने मिलकर बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका।
बताया जा रहा है कि बच्चे की मां अपनी बहन से मिलने बोरीवली के सुकरवाड़ी गई थी और दोनों वापस घर जा रहे थे। इस बीच यह हादसा हो गया। जब वह स्टेशन के बाहर निकले थे, तो पीछे से एक एसयूवी गाड़ी आ रही थी, जिसने बच्चे को टक्कर मार दी। मृतक बच्चे के पिता ने पुलिस में केस दर्ज कराया है।
मुंबई में सड़क हादसों की संख्या चिंताजनक हो गई है। यहां बेस्ट बस से होने वाले हादसों से अक्सर लोगों को डर बना रहता है तो वहीं तेज रफ्तार गाड़ियों से होने वाले हादसे भी बढ़ गए हैं।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: देवरिया में भीषण सड़क हादसा, 1 की मौत, 2 घायल
इसी दिसंबर की शुरुआत में मुंबई के बांद्रा इलाके में तेज रफ्तार पोर्शे कार ने कई बाइकों को टक्कर मार दी। पार्किंग में पोर्शे कार के बाइक से टकराने से कोई घायल नहीं हुआ। कार चला रहा युवक मुंबई के एक बड़े उद्योगपति का 19 साल का बेटा है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।