गोरखपुर: कैम्पियरगंज इलाके में मूसलाधार बारिश से किसानों को बड़ा झटका, खड़ी धान पर प्रकोप

डीएन ब्यूरो

बारिश के कारण धान की फसल गिर जाने से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

घण्टा थाल
घण्टा थाल


कैम्पियरगंज (गोरखपुर): कैम्पियरगंज में बीती रात से लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों को बड़ा झटका लगा है।

खड़ी धान की फसल गिर गई है,जबकि कटी हुई धान की फसल में लगे पानी ने किसानों को निराश किया है।

यह बरसात देर से पकने वाली किस्म धान के लिए फायदेमंद है।

धान की फसल घीसापुर,खजुरगांवा, नवापार,शिवहलिया, शिवपुर, ठाकुरनगर सहित क्षेत्र के अन्य गांवों में गिर गई है।

किसान राजेंद्र, रामचंद्र बैजनाथ, बृजलाल, संगम, सुद्धिराम मौर्या, रामकेवल सहानी, विजय अग्रहरी, कमलेश मौर्या, भाकियू नेता आशीष अग्रहरी ने कहा कि लगातार बारिश से धान की खड़ी फसल गिर गई है जिससे नुकसान के साथ समस्या बढ़ गई है।










संबंधित समाचार