फरेंदा में झमाझम बारिश से खिले किसानों के चेहरे, जानिये कब तक रहेगी राहत
महरागंज के फरेंदा में झमाझम बारिश से मौसम काफी सुहाना हो गया, बारिश शुरू होते ही लोगों के चेहरे खिल गये। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा में रविवार को झमाझम बारिश से मौसम काफी सुहाना हो गया। बारिश शुरू होते ही लोगों के चेहरे खिल गये। पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी व उमस का दंश झेल रहे लोगों ने इस बारिश से राहत की सांस ली है। बारिश से जहां किसानों में भी खुशी की लहर दौड़ गयी, वहीं गलियों में पानी लगना राहगीरों को काफी कष्टकारी रहा। बारिश से तापमान में गिरावट हुई।
लगभग 11 बजे से बारिश शुरू होते ही लोग झूम उठे। पिछले एक सप्ताह से बारिश की बाट खोज रहे लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था। मौसम विभाग की सूचनाओं पर बारिश का इंतजार कर रहे क्षेत्रवासियों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं था। पिछले एक सप्ताह से क्षेत्रवासी भीषण गर्मी व उमस से बेहाल थे, वहीं जमीन में पानी का स्तर काफी नीचे चले जाने से हैंड पाइप भी काम नहीं कर रहे थे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: फरेंदा में रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, इलाके हुए जलमग्न
बारिश से लोगों को यह उम्मीद हो चली है कि अब धरती के पानी का स्तर बढ़ जायेगा। इससे आने वाले समय में उन्हें पानी के लिए नहीं भटकना नहीं पड़ेगा।
धान की रोपनी में होगी आसानी
बारिश से किसान भी खुश नजर आये। अरविंद राय, उमेश यादव का कहना था कि बारिश से भूमि नम हो जायेगी। ऐसे में जुताई भी आसान हो जायेगी। जिनके बीज तैयार हो चुके हैं, वह भी उसकी रोपाई कर सकेंगे।
इलाकों में जलजमाव
एक तरफ जहां बारिश से चारों तरफ खुशी का माहौल रहा वहीं दूसरी तरफ फरेंदा कस्बे के कई इलाकों में जलजमाव हो गया। सड़क पर पानी भर गया। शहर की यह हालत पहली बारिश में ही हो गयी है। जलजमाव से नगर पंचायत के काम-काज की पोल पूरी तरह से खुल गयी है। शहर के मिल गेट, विष्णु मन्दिर समेत अन्य जगहों पर जलजमाव है।
नगर पंचायत के अधिकारी के द्वारा लाख दावा किया जाता है कि व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त कहीं पर जलजमाव की समस्या नहीं होगी लेकिन यह देखने को नहीं मिलता है। बारिश में शहर की स्थिति बदल गयी।अफसरों के तमाम दावे फेल साबित हुए हैं। जलजमाव की समस्या को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां भी की जाती है, लेकिन हर बार लोगों को परेशानी होती ही है।
यह भी पढ़ें |
किसानों के अरमानों पर बारिश ने फेरा पानी, खेत जलमग्न, माथे पर खिंची चिंता की लकीरें, जिले में 176 एमएम बारिश