DN Exclusive: गोरखपुर के खाद कारखाने में उत्पादन हुआ ठप, तीन महीने पहले पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले बेहद जोशो-खरोश के साथ गोरखपुर के जिस बहुप्रचारित खाद कारखाने का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाव-लश्कर के साथ किया था, उसका बेहद हैरान करने वाला पहलू सामने आ रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव

पीएम मोदी ने 7 दिसंबर 2021 को किया था गोरखपुर खाद कारखाने के उद्घाटन (फाइल फोटो)
पीएम मोदी ने 7 दिसंबर 2021 को किया था गोरखपुर खाद कारखाने के उद्घाटन (फाइल फोटो)


गोरखपुर: सात दिसंबर 2021, वह तारीख थी, जब गोरखपुर के खाद कारखाने को नये सिरे से शुरु किया। उस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काफी भव्य आय़ोजन में इसका शुभारंभ तो कर दिया लेकिन हैरानी की बात यह है कि उद्घाटन के 107 दिन बाद भी यहां पर यूरिया खाद का उत्पादन शुरु ही नहीं हो सका।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इससे भी बढ़कर हैरान करने वाली बात यह है कि 26 मार्च को किसी तरह जाकर उत्पादन तो शुरु हुआ लेकिन 24 घंटे भी यह कारखाना ठीक से यूरिया का उत्पादन नहीं कर पाया। 

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: पीएम मोदी पूर्वांचल की जनता को 7 दिसंबर को देंगे ये तीन बड़े तोहफे, CM योगी बोले- 4 दशक का सपना होगा पूरा

गोरखपुर खाद कारखाने में तकनीकि खामियों से उत्पादन ठप (फाइल फोटो) 

अब तकनीकी खामियों को दूर कर दोबारा उत्पादन शुरु करने में कारखाने के लोग जुटे हैं। बताया जा रहा है कि रविवार को पंप और वाल्व में खराबी आ जाने से उत्पादन बंद करना पड़ा। 

यह कारखाना हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (HURL) का है। खाद कारखाने का प्रबंधन अमेरिका और जापान जैसे विकसित देशों के इंजीनियरों से संपर्क स्थापित कर खामियों को ठीक कराने में जुटे हैं। सवाल यह है कि जब उत्पादन ही समय से शुरु नहीं हो सका तो क्या दिसंबर में आनन-फानन में इसके उद्घाटन की आवश्यकता थी? क्या उद्घाटन से पहले नियमों के मुताबिक निर्धारित अवधि और निर्धारित मात्रा में ट्रायल रन हुआ? क्या इतने दिनों तक बिना उत्पादन कारखाने को संचालित करने की लागत के वहन की जिम्मेदारी किसी अधिकारी पर फिक्स की जायेगी? 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: जानिए गोरखपुर में शुरू होने वाले खाद कारखाने के बारे में खास बातें, जुलाई में पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

कहा जा रहा है कि उद्घाटन के बाद पांच सौ टन यूरिया का उत्पादन किया गया था और इसके बाद अनुरक्षण कार्यों के लिए बंद कर दिया गया तब कहा गया था कि 45 दिन बाद दोबारा उत्पादन शुरु होगा। बड़ा सवाल यह है कि किया उद्घाटन के पहले अनुरक्षण कार्यों को अंजाम नहीं दिया जाना चाहिये था?










संबंधित समाचार