Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत, दूसरा गम्भीर

गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल क्षेत्र गोपालपुर गोला में दो युवक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत, दूसरा गम्भीर

गोरखपुर: जनपद के दक्षिणांचल क्षेत्र गोपालपुर गोला में दो युवक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। 26 वर्षीय प्रद्युम्न की मौत हो गई, जबकि राजकुमार गंभीर रूप से घायल है। प्रद्युम्न बिजली वायरिंग का काम करता था और उसकी शादी तीन साल पहले हुई थी। सूचना पर पहुंची गोला पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वही घायल को इलाज के लिए भेज दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गांव के विक्रम पुत्र रामसकल अपने बेटे प्रद्युम्न व देवकली गांव के राजकुमार को लेकर लोहे की सीढ़ी पहुंचाने राम जानकी मार्ग के किनारे स्थित एक व्यक्ति के घर गए हुए थे। विक्रम छत के ऊपर थे और प्रद्युम्न व राजकुमार लोहे की सीढ़ी लेकर सीढ़ी पर चढ़ रहे थे कि तभी सीढ़ी का पिछला हिस्सा ग्यारह हजार बोल्ट की सप्लाई वाली तार से छू गया। जिससे दोनों तत्काल नीचे की तरफ गिर कर घायल हो गए।

स्थानीय लोग उन्हें सीएचसी गोला ले गए जहां चिकित्सकों ने 26 वर्षीय प्रद्युम्न को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल राजकुमार को रेफर कर दिया। हालांकि परिवार वाले उसे स्थानीय निजी अस्पताल में उसका इलाज करा रहे हैं। मृतक बिजली वायरिंग से संबंधित कार्य करता था। उसी से परिवार की आजिविका चलती थी। उसकी तीन साल पहले ही उसकी शादी हुई थी, उसका दो वर्ष का एक पुत्र सक्षम कुमार है। पत्नी संभा देवी सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हैं।

Exit mobile version