Trains Cancellation: गोरखपुर समेत पूर्वांचल के यात्री ध्यान दें, इस तिथि तक ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त, कई के रूट डायवर्ट, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

यदि आप गोरखपुर या पूर्वांचल के जिलों से ट्रेन की यात्रा करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिये बेहद जरूरी है। आज 17 फरवरी से लेकर अगले कुछ दिनों तक यहां से गुजरने वाली ट्रेनों को या ता निरस्त कर दिया गया है या फिर रूट डायवर्ट कर दिये गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हटिया एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त (फाइल)
हटिया एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त (फाइल)


गोरखपुर: यदि आप ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। गोरखपुर समेत आसपास के जिलों से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रेलवे ने आज यानी 17 फरवरी से या ता निरस्त कर दिया है या उनके रूट बदल दिये गये हैं। ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा शुरू करने से पहले संबंधित ट्रेनों के बारे में रेलवे से पूरी जानकारी ले लें। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक देवरिया स्टेशन यार्ड में निर्माण कार्यों के कारण यहां से गुजरने वाली ट्रेनों को ट्रेनों का संचालन 17 से 23 फरवरी तक प्रभावित रहेगा। 

पूर्वोत्तर रेलवे ने इसलिये कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट करने की घोषणा की है या फिर कुछ का संचालन अस्थाई तौर पर स्थगित कर दिया है।

तिथिवार निरस्त की गई ट्रेनों की सूची
•    19, 20, 21 एवं 22 फरवरी, 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस।
•    20, 21, 22 एवं 23 फरवरी, 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस।
•    20, 21 एवं 22 फरवरी, 05142 गोरखपुर-सीवान पैसेंजर स्पेशल।
•    20, 21 एवं 22 फरवरी, 15104/15103 बनारस-गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस।
•    21 एवं 22 फरवरी, 05141 सीवान-नकहा जंगल स्पेशल पैसेंजर ट्रेन।
•    20 एवं 21 फरवरी, 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस।
•    20, 21 एवं 22 फरवरी, 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस।
•    20 एवं 21 फरवरी, 15132 वाराणसी सिटी- गोरखपुर एक्सप्रेस।
•    20 एवं 21 फरवरी, 22532 मथुरा जंक्शन- छपरा एक्सप्रेस
•    20 फरवरी, 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस।

यात्रियों को जरूरी सलाह
उक्त के अलावा 17 फरवरी से 22 फरवरी तक के लिये कई ट्रेनों को मार्ग बदलकर संचालित किया जायेगा, जबकि कुछ ट्रेनों को नियंत्रित करके चलाया जायेगा। ऐसे में यात्रियों को ट्रेन संबंधी हर जानकारी के लिये रेलवे से सीधे या टोल फ्री नंबर पर पूछताछ करने या ट्रेनों के ऑनलाइन स्टेटस चेक की सलाह दी जाती है। 










Related Stories