गोरखपुर: दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मी निलंबित, कैंटीन संचालक की पिटाई पड़ी महंगी, जानिये पूरा मामला
उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के खोराबार थाने में तैनात एक दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मियों को कर्मव्यों के प्रति लापरवाही बरतने एवं अनुशासनहीनता के आरोप में बुधवार को निलंबित कर दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनमाइट न्यूज़ पर
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के खोराबार थाने में तैनात एक दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मियों को कर्मव्यों के प्रति लापरवाही बरतने एवं अनुशासनहीनता के आरोप में बुधवार को निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
जीवा हत्याकांड: छह पुलिसकर्मी निलंबित, लापरवाही बरतने पर की गई कार्रवाई, जानिये पूरा मामला
सूत्रों ने बताया कि बीती रात खोराबार इलाके के विनोद वन पार्क में कोल्ड ड्रिंक का पैसा मांगने से नाराज दरोगा ने चार सिपाहियों से कैंटीन संचालक धीरज यादव की पिटायी करा दी जिससे उसका सिर फट गया।
यह भी पढ़ें |
UP Police: प्रेमी युगल से घूस लेना पुलिसकर्मियों को पड़ा महंगा, SP ने थानाध्यक्ष सहित और दो सिपाहियों को किया निलंबित
गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा के संज्ञान में इस घटना को लाये जाने पर उन्होंने दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मियों को अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में निलंबित करने का आदेश दिया। (यूनिवार्ता)