गोरखपुर: डीएम समेत कई अधिकारियों ने किया 174 स्कूलों का औचक निरीक्षण, कई अध्यापकों पर गिरेगी गाज, जानिये पूरा मामला
गोरखपुर के कई स्कूलों के प्राचार्यों, शिक्षकों और स्टाफ में उस समय हड़कंप मच गया, जब अलग-अलग अधिकारी वहां औचक निरीक्षण के लिये पहुंचे। कई शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी निश्चित है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: जनपद के कई स्कूलों के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और स्टाफ में उस समय अफरातफरी मच गई, जब स्वयं जिलाधिकारी विजय किरन आनंद समेत कई अधिकारी स्कूलों में औचक निरीक्षण के लिये पहुंचे। डीएम के निर्देश पर जनपद के 8 जिला स्तरीय अधिकारियों ने 174 स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई 45 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये, जिनमें कुछ प्रधानाध्यापकों समेत सहायक अध्यापक और शिक्षामित्र भी शामिल हैं। अनुपस्थित पाये गये प्रधानाध्याप समेत स्टाफ पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
जिलाधिकारी ने स्वयं खजनी क्षेत्र के छताई प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जबकि डीएम के निर्दश पर 38 जिला स्तरीय अधिकारियों ने बेलघाट ब्लाक के परिषदीय स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित अध्यापकों समेत स्कूलों में लापरवाही बरतने वालों को चिह्नित किया गया। लापरवाह के दोषियों के खिलाफ अब शासन द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: जिलाधिकरी ने कस्बों में साफ-सफाई का किया औचक निरीक्षण, दिये कई निर्देश
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक जनपद में 174 स्कूलों के निरीक्षण के दौरान कुल 45 स्टाफ अनुपस्थित पाये गये, जिनमें 5 प्रधानाध्यापक, 23 सहायक अध्यापक और 17 शिक्षामित्र शामिल हैं। डीएम समेत संबंधित अधिकारियों ने अनुपस्थित शिक्षकों से तत्काल स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया है। संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने पर इन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
शासन का कहना है कि निरीक्षण के दौरान जिन विद्यालयों व आंगनबाड़ी में अच्छा कार्य मिला है, उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा जबकि लापरवाही बरतने वालों को दंडित किया औचक निरीक्षण अभियान आगे भी जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: आरटीओ कार्यालय में एंटी करप्शन टीम की छापेमारी, 6 आरोपी गिरफ्तार