Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: पारिवारिक कलह ने छीना जीवन! युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

गोरखपुर में पारिवारिक कलह ने एक परिवार की सारी खुशियां छीन ली है।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर: पारिवारिक कलह ने छीना जीवन! युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

गोरखपुर : गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत महुआडाबर चौकी के डूमरघाट गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे, एक 20 वर्षीय युवक मंजीत कुमार पुत्र छोटेलाल ने पारिवारिक विवाद से क्षुब्ध होकर अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस हृदयविदारक दृश्य को देखकर घरवालों के होश उड़ गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सूचना मिलते ही महुआडाबर चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में मातम का माहौल है और हर आंख नम है।

 डाइनामाइट न्यूज संवादाता अनुसार,मंजीत कुमार  पुत्र छोटेलाल  उम्र 20 वर्ष ग्राम डूमरघाट निवासी था। बताया जा रहा है कि घर में किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, जिस कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। जब परिजनों ने उसे कमरे की कुंडी में लटका देखा, तो वे अवाक रह गए।

परिवार इस घटना से स्तब्ध है और अभी तक यह स्पष्ट नहीं कर पा रहा कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिसने बेटे को जीवन समाप्त करने पर मजबूर कर दिया। गाँव में चर्चा है कि युवक अंदर ही अंदर घुट रहा था, लेकिन उसने कभी अपनी पीड़ा जाहिर नहीं की।

यह घटना एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर रही है कि युवाओं में मानसिक तनाव और पारिवारिक संवाद की कमी किस तरह जीवन के अंत का कारण बन रही है। अब पूरे क्षेत्र में शोक और संवेदना का माहौल है।

 

Exit mobile version