UP Crime News: अमरोहा में अपहरण के बाद युवती को बनाया बंधक, मंगेतर ने किया कई दिनों तक दुष्कर्म, 6 के खिलाफ FIR

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक मंगेतर ने परिजनों के साथ मिलकर पहले युवती का अपहरण किया और बाद में बंधक बनाकर उससे कई दिनों तक दुष्कर्म किया। पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

अपहरण और दुष्कर्म के आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस (फाइल फोटो)
अपहरण और दुष्कर्म के आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस (फाइल फोटो)


अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में एक मंगतर ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पहले एक युवती का अपहरण किया और बाद में बंधक बनाकर युवती के साथ कई दिनों तक दुष्कर्म किया। पीड़िता के गर्भवती होने पर आरोपियों ने तीन दिन पहले उसे उसके गांव के बाहर छोड़ा और वहां से फरार हो गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मंगेतर सहित परिवार के 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की धरपकड़ के लिये दबिश दी जा रही है।   

जानकारी के मुताबिक डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान की बेटी गत 24 मई को जोया स्थित एक बैंक में रुपये जमा करने गई थी। पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक युवती जब टेंपो से उतर रही थी, तभी वहां मौजूद संभल के आलम सराय निवासी उसके मंगेतर ने अपने परिजनों के साथ मिलकर युवती का अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद लड़की को संभल ले जाया गया और एक धार्मिक स्थल में दोनों की जबरन शादी कर दी गई।

आरोप है कि अपहरण के बाद जबरन शादी के बाद आरोपी उसे एक घर में ले गया, जहां कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ मंगेतर ने कई दिनों तक दुष्कर्म किया। उसे इस घर में कई दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया। इस बीच लड़की गर्भवती हो गई, जिसके बाद 4 अगस्त की सुबह आरोपी मारपीट कर पीड़िता को गांव के बाहर छोड़ कर फरार हो गए। 

सीओ सिटी सतीश पांडेय का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर मंगेतर सहित 6 लोगों के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जारी है।  पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस घटना के बाद से फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। 










संबंधित समाचार