Maharajganj: जिला प्रशासन से मिल कर कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन, 1000 बसे चलाने की मांगी अनुमति

डीएन ब्यूरो

दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आज कांग्रेस के कुछ नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



महराजगंजः आज जिले के कांग्रेसियों ने जिलाप्रशासन से मिल कर 1000 बसों को चलवाने और उस बसों से पैदल अपने घर जा रहे प्रवासी मजदूरों को अपने घर छोड़ने की अनुमति मांगी है।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन 4.0 को लेकर आज योगी सरकार की मंत्रिमंडल के साथ बड़ी बैठक

अनुसूचित जाती के प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष ने  कहा कि 17 मई 2020 को ही कांग्रेस पार्टी ने 500 बसे श्रमिकों की सेवा राजस्थान बार्डर पर खड़ा करा दिया गया मौजूदा सरकार द्वारा अनुमति नहीं दी गई।

यह भी पढ़ें: जिले में नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने

इस महामारी में मजदूर पैदल ही अपने घर को बिना खाए पिए चल रहे हैं और दुर्घटनाओं का शिकार भी बन जा रहे हैं। कुछ लोग ट्रकों में भर-भर के आ भी रहे हैं। दुर्घटनाओं में प्रदेश के 60 से अधिक मजदूरों की मौत भी हुई है। यह लड़ाई हम सब को मिलकर लड़ना है। अतः मजदूरों की सुविधा के अनुसार बसों को चलाने की अनुमति दी जाए।










संबंधित समाचार