रायबरेली: फर्जी जन्मप्रमाण पत्र मामले में 16 के खिलाफ बड़ा एक्शन, संपत्ति भी होगी जब्त

डीएन संवाददाता

रायबरेली के थाना सलोन क्षेत्र में हजारों की संख्या में बने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सलोन फर्जी जन्मप्रमाण पत्र में बड़ा एक्शन
सलोन फर्जी जन्मप्रमाण पत्र में बड़ा एक्शन


रायबरेली: जनपद के थाना सलोन क्षेत्र में हजारों की संख्या में बने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का मामला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा गया था। सलोन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 16 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के खिलाफ अर्जित की गई अवैध संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा।

रायबरेली पुलिस ने गैंग लीडर रविकेश लाल देव पुत्र दिलीप लाल देव निवासी ग्राम बिउनी, पोस्ट कुसौथर, थाना बहादूरपुर, जिला दरभंगा, राज्य बिहार के खिलाफ कार्रवाई की है। साथ ही ग्राम विकास अधिकारी विजय यादव पुत्र बलराम यादव निवासी ग्राम पुरे अयोध्या मजरे कोटरा बहादुर गंज थाना ऊँचाहार रायबरेली भी शामिल है।

इसके अलावा जन सुविधा केंद्र चलाने वाले संचालक मोहम्मद जीशान खान पुत्र रियाज खान निवासी निकट ब्लाक सलोन थाना सलोन के खिलाफ भी कार्रवाई हुई है। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: रायबरेली में युवक की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, मामला दर्ज

गोविन्द केशरी उर्फ राजा केशरी पुत्र स्व० लक्ष्मी नरायन केशरी निवासी 125 वार्ड नं0 7 रावर्टसगंज रोड जनपद सोनभद, शाहनवाज पुत्र रफीक अहमद निवासी ग्राम डिलरा रायपुर थाना मुन्डा पान्डेय जनपद मुरादाबाद, वैभव उपाध्याय पुत्र दिनेश कुमार उपाध्याय नि० म०नं0 07 सदर बाजार कोतवाली जनपद प्रतापगढ पर कार्रवाई की है। 

इसके अलावा आकाश कसौधन पुत्र गुलाब कसौधन निवासी सिरायासाठा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर, संजीव कुमार सिंह पुत्र लल्लन सिंह निवासी अहिलौली डान थाना तरिया सुजान जनपद कुशीनगर, आरिफ अली पुत्र सादिक अली निवासी ग्राम खरकपुर जगतपुर थाना मुन्डा पान्डेय जनपद मुरादाबाद पर कार्रवाई हुई है। 

अन्य सदस्य शहनवाज पुत्र जैनुदीन निवासी बहेरी थाना कोतवाली जनपद बलिया, धीरज कुमार पुत्र शिवकुमार निवासी धामापुर अब्दालपुर पोस्ट सोरांव थाना सोरांव जनपद प्रयागराज, राजन उर्फ देवमणि पुत्र राममूरत निवासी ग्राम अटंगी करमा जगदीशपुर थाना बेवना जनपद अम्बेडकर नगर पर भी एक्शन लिया।

नीरज पुत्र इन्द्रपाल सिंह निवासी डबोरा थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर, अरमान पुत्र मो० उमर निवासी ग्राम कोथवा बेग कटघरा थाना रानीपुर जनपद बहराईच व सतीश कुमार सोनी पुत्र स्व० राम प्यारे सोनी निवासी ग्राम खुशहाल नगर थाना धुधली जनपद महराजगंज के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें | Fire Broke Out in Rae Bareilly: बैंक में लगी भीषण आग, दस्तावेज जलकर खाक

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 










संबंधित समाचार