Raebareli: दवा व्यवसायी ने पत्रकारों पर लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप, जानें पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक दवा व्यवसायी ने दो चैनलों के पत्रकारों पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। जानिए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
रायबरेली: नोटों की गड्डी के वायरल वीडियो के बाद एक दवा व्यवसायी ने दो पत्रकारों पर ब्लैकमेलिंग और बदनाम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
ब्लैकमेलिंग और धमकी का आरोप
दवा व्यवसायी मनोज पांडे उर्फ बजरंगदास ने आरोप लगाया कि भारत समाचार के रोहित मिश्रा और एक अन्य न्यूज़ चैनल के पत्रकार पिछले एक महीने से 2 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। पैसे न देने पर बदनाम करने और बर्बाद करने की धमकी दी गई।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में दिनदहाड़े हत्या, गरीब को गोली मारकर जलाई झोपड़ी, गांव में तनाव
सोशल मीडिया पर फर्जी दावे किए गए
व्यवसायी ने बताया कि सोशल मीडिया पर उन्हें नकली दवा का कारोबारी और करोड़ों की कमाई करने वाला बताया गया। इसके साथ ही, एक फोटो को एडिट कर बैंक में नकदी जमा करने के रूप में पेश किया गया। उन्होंने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि उनके पास कानूनी दस्तावेज और थोक दवा विक्रेता का लाइसेंस है।
वायरल वीडियो साल भर पुराना
यह भी पढ़ें |
मैनपुरी: युवक ने एसपी आफिस के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, जानिए पूरा मामला
मनोज पांडे ने स्पष्ट किया कि वीडियो निवेशकों की बैठक का है और एक साल पुराना है। इसे गलत तरीके से प्रस्तुत कर उनकी छवि खराब करने और सुरक्षा को खतरे में डालने की कोशिश की गई।
पुलिस से की कार्रवाई की मांग
दवा व्यवसायी ने पुलिस से मामले की जांच कर पत्रकारों और चैनल संपादकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि वह जांच एजेंसियों को सभी दस्तावेज और सबूत प्रस्तुत करेंगे।