तांगा दौड़ कराने पर चार लोगों को गिरफ्तार, जानें पूरा माजरा

डीएन ब्यूरो

मुंबई की एक व्यस्त सड़क पर दो तांगों के बीच कथित रूप से प्रतिस्पर्धा करने को लेकर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: मुंबई की एक व्यस्त सड़क पर दो तांगों के बीच कथित रूप से प्रतिस्पर्धा करने को लेकर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड पर इस अवैध कृत्य के बारे में एक गैर सरकारी संगठन ने शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।

दिंडोशी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि एनजीओ को रविवार को पश्चिमी उपनगरीय क्षेत्र गोरेगांव में तांगों की दौड़ कराए जाने की सूचना मिली जिसके बाद एनजीओ के कर्मी वहां पहुंचे और उन्होंने एक पुल पर दो तांगों पर सवार लोगों को रेस लगाते देखा।

उन्होंने बताया, ‘‘ ये लोग घोड़ों के लिए कोई सुरक्षा एहतियात बरते बगैर ही बीच सड़क पर तांगों की दौड़ करा रहे थे।’’

अधिकारी ने बताया कि दिंडोशी पुलिस ने भादंसं और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिनकी पहचान रूजेल जसिंटो, लैरी जसिंटो, भास्कर वैश और दिलीप डाकवा के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनसे तांगों का संचालन करने का लाइसेंस दिखाने को कहा लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाये।










संबंधित समाचार